9 ऐप्स चोरी कर रहे हैं आपके फेसबुक का पासवर्ड और डेटा, रहे सावधान

हिन्द सागर। मालवेयर एनालिस्ट ने 10 ऐसे ऐप्स का पता लगाया है जो फेसबुक यूजर्स के लॉगिन और पासवर्ड डेटा को चुरा रहे हैं. इन 10 ऐप्स में से 9 गूगल प्लेस्टोर पर उपलब्ध हैं. सिक्योरिटी एनालिस्ट के अनुसार इन चोरी करने वाले ट्रोजन ऐप्स को नुकसान न पहुंचाने वाला ऐप बता कर फैलाया जा रहा है और इसे अब तक 5,856,010 बार इंस्टॉल किया जा चुका है. रिपोर्ट किए जाने के बाद गूगल ने इन 9 मालवेयर ऐप्स को रिमूव कर दिया है.

ये ट्रोजन ऐप्स यूजर्स को बेवकूफ बनाने के लिए स्पेशल मकैनिज्म का इस्तेमाल करते हैं. आवश्यक जरूरी सेटिंग्स की अनुमति पाने के बाद वे वैध फेसबुक वेब पेज https://www.facebook.com/login.php को वेबव्यू में अपलोड कर देते हैं. इसके बाद वे इसी वेबव्यू में जावा स्क्रिप्ट को लोड कर देते हैं.

इसके बाद इस स्क्रिप्ट का इस्तेमाल लॉगिन क्रिडेंशियल्स को चुराने के लिए किया जाता है. इसके बाद यह जावास्क्रिप्ट JavascriptInterface एनोटेशन द्वारा दिए गए मैथेड का इस्तेमाल कर चोरी किए गए लॉगिन और पासवर्ड्स को ट्रोजन ऐप्स को दे देता है और फिर इस डेटा को अटैकर्स के सर्वर पर भेज दिया जाता है.

इसके बाद जब इससे प्रभावित व्यक्ति अपने अकाउंट में लॉगिन करता है तो ये ट्रोजन करेंट ऑथेराइजेशन सेशन से कुकीज को भी चोरी कर लेते हैं और इन कुकीज को भी साइबरक्रिमिनल्स के पास भेज दिया जाता है. ऐसे में अगर आपके पास अभी भी ये 9 ऐप्स मौजूद हैं तो उन्हें फटाफट डिलीट कर दें नहीं तो आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. तो चलिए जानते हैं इन 9 ऐप्स के नाम और इन्हें कितनी बार इंस्टॉल किया गया है…

PIP Photo- यह एक इमेज एडिटिंग ऐप है और Lillians द्वारा डेवलप किाय गया है. इस ऐप को 5,000,000 से ज्यादा बार एंड्रॉयड फोन पर इंस्टॉल किया जा चुका है.

Processing Photo- यह फोटो एडिटिंग ऐप 5,000,000 से ज्यादा बार एंड्रॉयड फोन में इंस्टॉल किया जा चुका है. इसको chikumburahamilton ने डेवलप किया है.

Rubbish Cleaner- इस ऐप को एंड्रॉयड फोन के परफॉर्मेंस को ऑप्टिमाइज करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इसे SNT.rbcl ने डेवलप किया है और अबतक 1,000,000 बार डाउनलोड किया जा चुका है.

Horoscope Daily- इसे 1,000,000 से ज्यादा बार एंड्रॉयड फोन में इंस्टॉल किया गया है और HscopeDaily momo द्वारा डेवलप किया गया है.

Inwell Fitness- इस फिटनेस ऐप की बात करें तो इसे 5,000,000 से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है.

App Lock Keep- यह ऐप फोन में इंस्टॉल अन्य ऐप्स को लॉक करने का ऑप्शन देता है और इसे 5,000 से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है. इसे Sheralaw Rence ने डेवलप किया है.

Lockit Master- इसे 5,000,000 से ज्यादा बरा डाउनलोड किया गया है. और इसे Enali mchicolo ने डेवलप किया है.

Horoscope Pi- इस ऐप को 1000 बार डाउनलोड किया गया है और Talleyr Shauna द्वारा डेवलप किया गया है.

App Lock Manager- इस ऐप लॉक ऐप को सबसे कम बार डाउनलोड किया गया है. इसे मात्र 10 बार इंस्टॉल किया गया है. इस ऐप को Implummet col ने डेवलप किया है.