चुनावी माहौल के कारण जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत

हिन्द सागर प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश में आजकल ग्रामपंचायत चुनाव उफान पर है। इस दौरान सभी प्रत्याशी अपने वोटरों को साधने में लगे हुए हैं। जिसके कारण कई जगह शराब और कबाब का वितरण भी किया जा रहा है। जिसके फलस्वरूप प्रतापगढ़ जिले के कटरिया और आहर-विहर गांव के छह लोगो की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई। इसी जहरीली शराब कांड मे अभी 4 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना के बाद से आस पास के गांवो में कोहराम मचा हुआ है। मरने वाले लोग अनुसूचित बिरादरी से है। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जहरीली शराब पवन कुमार सिंह व राजकुमार सिंह ने चुनावी माहौल बनाने को लेकर मृतकों को पीने के लिए दी थी। इस मामले में कटरिया गांव के प्रधान पद का उम्मीदवार डब्बू सिंह गिरफ्तार है। गाँव के जिम्मेदार व्यक्तियों का मानना है कि समय रहते चुनाव अधिकारी इस तरह परोसे जा रहे जहरीली शराब पर पाबंदी नहीं लगाए तो किसी बडे हादसे को झेलना पड़ सकता है। इस मामले की जाँच करते हुए नगर के पुलिस निरिक्षक ने कहा कि माफिया व तस्करों के खिलाफ जल्द ही बडा कार्यवाही किया जाएगा।