(हिन्द सागर न्यूज़ बस्ती से पत्रकार- राकेश त्रिपाठी)
16 मार्च 2021, हिन्द सागर न्यूज़ बस्ती। मंगलवार को राष्ट्रीय मंत्री सांसद हरीश द्विवेदी ने दिल्ली लोकसभा के एनेक्सी भवन अस्पताल में कोविशील्ड वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। टीका लगने के बाद उन्होंने बताया कि टीकाकरण के बाद उन्हें कोई दिक्कत नही हो रही है। आम जनमानस से अपील किया की अपनी बारी आने पर निकटतम सरकारी अस्पताल में तुरंत टीका लगवाएं।
मीडिया प्रभारी नितेश शर्मा की ओर से प्रेस को जारी विज्ञप्ति में सांसद हरीश द्विवेदी ने भारत को विश्वभर में गौरवान्वित कर रहे देश के कुशल वैज्ञानिक व अपनी सशक्त भूमिका निभा रहे स्वास्थ्यकर्मियों के प्रति आभार प्रकट किया। कहा कि हम सब टीकाकरण के प्रति जागरूक करके देश को कोरोना मुक्त बनाएंगे। कोरोना से लड़ाई में पूरे देश ने जो एकजुटता का प्रदर्शन किया है यह उसी का परिणाम है। आज हम इस बीमारी से निपटने में सक्षम हो गए हैं। उन्होंने कहा कि हर किसी को कोरोना का टीका बिना किसी फिक्र के लगवाना चाहिए। सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि घर के बड़े-बुर्जुगों को तो यह टीका जरूर लगवाएं। बस्ती जिले में कुल 54 सरकारी अस्पतालों में टीकाकरण की बेहतर सुविधा उपलब्ध है। जहां टीकाकरण में किसी प्रकार की कोई असुविधा नही हो रही है।