बस्ती। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन मुख्यालय के आह्वान पर आई०एम०ए० बस्ती शाखा के चिकित्सक आज स्थानीय कतेश्वर पार्क के सामने डॉ अनिल श्रीवास्तव अध्यक्ष एवं डॉ नवीन कुमार सचिव की अगुवाई में क्रमिक भूख हड़ताल पर रहे।
यह अंदलोलन एलोपैथी चिकित्सा, शिक्षा के साथ अन्य विधाओं जैसे आयुर्वेदिक, यूनानी, होम्योपैथी को भी केन्द्र सरकार द्वारा शामिल किया जा रहा है जो जनता के स्वास्थ्य के साथ एक प्रकार का खिलवाड़ होगा एवं अहित होगा पूर्व में आई०एम०ए० ने सरकार से इस निर्णय का विरोध करते हुए 8 दिसंबर को 2 घंटे का सांकेतिक धरना एवं 11 दिसंबर को दूसरे चरण में 12 घंटे असहयोग आंदोलन की किया था। परंतु सरकार पूर्वत अडिग रही थी आज केंद्र सरकार के हठ पूर्ण रवैया को देखते हुए एवं सरकार का ध्यान जनहित हेतु आकर्षित कराने के लिए आंदोलन के तीसरे चरण में शुक्रवार को स्थानीय शाखा द्वारा आई०एम०ए० मुख्यालय के निर्देश पर राष्ट्रव्यापी क्रमिक भूख हड़ताल के आयोजित किया गया।
बस्ती के सचिव नवीन कुमार श्रीवास्तव एवं नर्सिंग होम एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर ए०पी० द्विवेदी ने बताया कि संगठन सरकार से अपील करती है कि वह चिकित्सकों की पीड़ा एवं आमजन के स्वास्थ्य को मद्देनजर रखते हुए अपना निर्णय वापस ले इस अनशन में डॉ अश्वनी कुमार सिंह, डॉ प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, डॉ दीपक श्रीवास्तव डॉ अभिजीत कुमार, डॉ बी०पी० त्रिपाठी एम०पी० सिंह, डॉ आर०के० सिंह, एस०के० अरोड़ा डॉ एस० के० शर्मा जी० पी० शर्मा, आर०के० शर्मा, मुख्तार अहमद खान, रशीद अहमद खान, डॉ अनुराग सिन्हा, सीमा चौधरी,डॉ प्रमिला सिंह,डॉ उषा सिंह, डॉपी०एम० मिश्रा डॉआशीष नारायण, डॉ शशि श्रीवास्तव सहित तमाम चिकित्सकों ने भाग लिया