आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर लेखपालों ने शिखा हुनर

बस्तीः जिला ग्राम्य विकास संस्थान परिसर में आपदा प्रबंधन क्षमता एवं सम्बवर्धन के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। सामाजिक संस्था ह्यूमन सेफ लाइफ फाउण्डेशन के चेयरमैन एवं रेडक्रास ट्रेनर रंजीत श्रीवास्तव ने लेखपालों को आपदा की स्थिति में लोगों की जान बचाने के लिये प्राथमिक उपचार की जानकारी दी।

प्रशिक्षण के दौरान रंजीत श्रीवास्तव ने लेखपालों को दिल का दौरा पड़ने, हाथ पैर कट जाने या टूट जाने, शॉक लगने, पानी में डूबने, सांस रूक जाने, जलने, सांप, कुत्तों व बंदरों के काटने पर दिये जाने वाले प्राथमिक उपचार का महत्व और इसके तरीके बताये। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी रंजीत रंजन, जिला प्रशिक्षण अधिकारी डा. विवेक कुमार, ह्यूमन सेफ लाइफ फाउण्डेशन के आशीष श्रीवास्तव, रणविजय सिंह आदि मौजूद रहे।