टीका लगवाने के बाद बोले अफसर पूरी तरह सुरक्षित हैं कोविड वैक्सीन

बस्तीः मंडलायुक्त अनिल कुमार सागर, पुलिस महानिरीक्षक अनिल कुमार राय, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन व पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने आज जिला महिला चिकित्सालय में कोविड-19 वैक्सीन (कोविडशील्ड) का टीकाकरण करवाया। अफसरों ने आमजन को जागरूक करते हुए बताया गया कि भारतीय वैज्ञानिकों की ओर से निर्मित यह वैक्सीन पूर्णतः सुरक्षित है हम सभी को बेझिझक टीकाकरण कराना चाहिए। उन्होने टीका लगवाने के बाद भी लोगों से मास्क का प्रयोग, बार-बार हाथ धोना, भीड़भाड़ से बचना एवं दो गज की शारीरिक दूरी बनाये रखने की अपील की। आपको बता दमें कोविड 19 के टीके को लेकर तरह तरह का जनता में भ्रम फैलाया गया, कुछ अपवादों के अलावा कहीं कोई इसका साइड इफेक्ट सामने नही आया।