जोधपुर में लाखों का मुनाफा देने के नाम पर ग्रामीणों से ठगी

जोधपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नाम का इस्तेमाल कर ठगी करने का एक मामला सामने आया है। शहर के देवनगर थाना क्षेत्र में दो सगे भाइयों ने खुद को अमित शाह का करीबी बताकर आठ लोगों से लाखों रुपये ऐंठ लिए।

ठगी का शिकार हुए इन लोगों ने संयुक्त रूप से देवनगर थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पीड़ितों ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि प्रधानमंत्री की जनकल्याणकारी योजनाओं के जरिये शोहरत और पैसा कमाने का लालच देकर उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जिले के देवानंद उर्फ देव शर्मा और उसके भाई अमर बहादुर ने उन्हें उनके साथ ठगी की।

पुलिस ने बताया कि त्रिलोकचंद जाट ने आठ लोगों के साथ मिलकर आरोपियों के खिलाफ संयुक्त केस दर्ज कराया है। दोनों ठगों ने इन लोगों से कहा था कि उनकी पहचान भाजपा के कई बड़े नेताओं से है। उन्होंने इन लोगों को समाज सेवा और सामाजिक सरोकार के जरिये नाम तथा पैसा दोनों कमाने का लालच दिया।

आरोपियों ने उन्हें महिला व पुरुष विकलांगता और ग्रामीणों के उत्थान में पैसे लगाने पर मुनाफा मिलने का लालच दिया था। पीडि़त लोगों ने अपनी जमा पूंजी ठगों को सौंप दी और अपने परिचितों से भी इसमें पैसे लगवाए। रकम मिलने के बाद दोनों ठग फरार हो गए। पुलिस के पास अभी यह जानकारी नहीं है कि ठगों ने कुल कितनी रकम का चूना लगाया है। दोनों ठगों की तलाश शुरू कर दी गई है।