टैंकर माफियाओं को मिलता है, तो फिर घरों के नलों में क्यों नहीं आता पानी – अविनाश जाधव

विविध समस्यायों के मुद्दे पर मनपा आयुक्त से मिले मनसैनिक

मीरा-भायंदर। टैंकर माफियाओं को यदि पानी मिलता है, तो मीरा-भायंदर के लोगों के घरों के नलों में आखिर पानी क्यों नहीं आता, यह सवाल मनसे के ठाणे-पालघर जिलाध्यक्ष अविनाश जाधव ने उठाया है। शहर की अनेक प्रलंबित समस्याओं के बाबत बुधवार को मनसे नेता अविनाश जाधव की अगुवाई में पार्टी के शिष्टमंडल ने मनपा आयुक्त डॉ विजय राठौड़ से मनपा मुख्यालय में मुलाकात की, जिसमें मनसे के मीरा-भायंदर विधानसभा अध्यक्ष संदीप राणे समेत तमाम मनसैनिकों का समावेश था। पत्रकार परिषद में अविनाश जाधव ने बताया कि शहर में बढ़ते अनधिकृत निर्माण कार्य, पानी की समस्या, कोविड के चिकित्सा प्रबंधन, शहर में बंद पड़े सीसीटीवी कैमरे, सड़कों पर गड्ढों की भरमार समेत अनेक मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा हुई है। जिसके शीघ्रातिशीघ्र निराकरण का भरोसा मनपा आयुक्त डॉ विजय राठौड़ ने मनसे के शिष्टमंडल को दिलाया है। उन्होंने कहा कि मीरा-भायंदर में अनधिकृत झोपड़पट्टियों का निर्माण तेजी से हो रहा है। जलसंकट गहराता जा रहा है। शहर में टैंकर लाबी सक्रिय है। प्रमुख सड़कों के सिग्लन बंद पड़े हैं। अग्निशमन दल के कर्मचारी, सफाई कामगार, परिवहन सेवा के कर्मचारियों का वेतन रूका हुआ है, जिस पर आयुक्त से मुलाकात के दौरान उनका ध्यान आकृष्ट कराया गया है। मनसे के मीरा-भायंदर विधानसभा अध्यक्ष संदीप राणे ने कहा कि शहर के अनेक भागों में अनधिकृत झोपड़पट्टियों का निर्माण हो रहा है, जिससे भविष्य में शहर तथा प्रशासन दोनों की समस्याएं बढ़ने वाली हैं। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि जब अनधिकृत निर्माण कार्य किए जाते हैं, तो उस दौरान उस क्षेत्र के मनपा के प्रभाग अधिकारी तथा प्रशासन आखिर कहां रहता है। समय पर अनधिकृत निर्माणों पर रोक लगाने से ही भविष्य के संकट को टाला जा सकता है। ठाणे-पालघर जिलाध्यक्ष अविनाश जाधव ने कहा कि शहर में जलसंकट गहराता जा रहा है, नागरिकों में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है, जबकि समस्या दूर करने के बजाय स्थानीय स्तर पर राजनीतिक पार्टियां अपने स्वार्थ की रोटी सेंकने में उलझी हैं, कि हमने इतने एमएलडी पानी लाया, जबकि सच्चाई यह है कि शहर के नलों में 40 घंटे के अंतराल में ही पानी आ रहा है। जाधव ने कहा कि मनपा आयुक्त डॉ विजय राठौड़ ने शीघ्र ही पानी की समस्या दूर करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने आठ दिनों के भीतर टैंकर माफियाओं के काले-धंधे का भंडाफोड़ करने की चेतावनी दी है।