बस्तीःपटेल एसएमचएच अस्पताल गोटवा, डा. वीके वर्मा पैरामेडिकल कालेज बसुआपार, मुराली देवी बालिका इ.का. गोटवा सहित कई संस्थाओं के संस्थापक एवं जिला चिकित्सालय में तैनात आयुष चिकित्साधिकारी को उनकी बेहतर सेवाओं तथा लॉेकडाउन की अवधि में भी कोविड प्रोटोकाल के तहत मरीजों की देखभाल के लिये मीडिया दस्तक न्यूज की ओर से सम्मानित किया गया।
मीडिया दस्तक कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में डा. वीके वर्मा ने कहा पांच सालों में मीडिया दस्तक का दायरा काफी बड़ा हुआ है। कम संसाधनों में कुछ भी हासिल नही किया जा सकता है, मीडिया दस्तक ने निष्पक्षता, निरन्तरता, इमानदारी और लगन से यह मुकाम हासिल कर इस मिथक को तोड़ा है। मीडिया दस्तक के साथ जन विश्वास खड़ा है। आज जब मीडिया अपना भरोसा खो रही है, निष्पक्षता को लेकर रोज सवाल खड़े हो रहे हैं ऐसे में मीडिया दस्तक की उपलब्धियां दूसरों के लिये उदाहरण हैं।
उन्होने मीडिया दस्तक की पूरी टीम को बधाई और शुभकामनायें देते हुये सफलता के उच्चतम स्तर पर पहुंचने की कामना की। संपादक अशोक श्रीवास्तव ने कहा डा. वर्मा सरीखे लोग समाज की सम्पत्ति हैं जो केवल अपने लिये जी रहे हैं बल्कि उनके एक एक योगदान से सामाजिक ताना बाना और सरोकार मजबूत हो रहे हैं। डा. वर्मा को सम्मानित किये जाने पर पत्रकार जीशान हैदर रिज़वी, बालमुकुन्द शुक्ला, देवानंद पाण्डेय, अजमत अली, दिलीप श्रीवास्तव, बीपी लहरी, मुन्ना लाल, सुनील कुमार भट्ट, दिनेश प्रसाद मिश्रा, ब्रह्मदेव पाण्डेय एवं डा. अजीत श्रीवास्तव ने बधाई दिया है।