हिन्द सागर भायंदर। मीरा भायंदर महानगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र मीरा रोड मे कुछ माफियाओं द्वारा खुली जमीन पर अवैध कब्जा कर क्रिडा स्थल बनाया जा रहा है। जिसकी शिकायत समाज के जागरूक लोगों द्वारा मनपा को दिया गया है। फिर भी मनपा द्वारा इस पर उचित कार्यवाई नहीं किया जा रहा है।
ज्ञात हो कि मिराभाईंदर मनपा क्षेत्र के अंतर्गत मिरारोड मे अभी भी रहवासी बिल्डिंगों के बीच-बीच में काफी जगह खाली पड़ी हुई है। इनमें से कुछ तो आरक्षित हैं तो कुछ बिल्डरों द्वारा खरीदी गई जमीने हैं। इन जमीनों पर बिल्डिंग बनने तथा विकास कार्य होने में अभी काफी समय लग सकता है। इसी बात का फायदा उठाते हुए कुछ भूमाफियाओं द्वारा खुली जमीनों पर दो दो हजार स्क्वायर फीट की जगह पर अवैध तरीके से क्रीड़ा स्थल का निर्माण कर उसको उपयोग में लाया जा रहा है।
खास बात तो यह है कि इनके बारे में स्थानीय प्रशासन से न तो किसी तरह की परवानगी ली जाती है ना ही किसी प्रकार के मानकों का पालन किया जाता है। इस तरह के क्रीड़ा स्थल को शुरू कर सिर्फ अवैध तरीके से पैसा कमाने का एक जरिया बनाया जाता है। इस तरह बनाए गए कीड़ा स्थलों पर समाज के कुछ समाज सेवकों बुद्धिजीवियों तथा पत्रकारों द्वारा समय-समय पर शिकायत भी किया जाता रहा है पर मनपा में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण ऐसे अवैध कामों पर कभी पूर्णरूपेण कार्यवाही नहीं किया जा सका। अभी हाल ही में मीरा रोड मे प्रभाग क्रमांक 4 के नाक के नीचे गौरव रेसीडेंसी पूनम गार्डेन के सामने हाँट केश मिरारोड के इलाके में खुली पड़ी जमीन पर किसी तिवारी नामक व्यक्ति ने अवैध तरीके से तीन अलग-अलग जगहों पर क्रीड़ा स्थल का निर्माण किया है।
इसकी शिकायत भी प्रभाग अधिकारी क्रमांक 4 के समक्ष में कुछ लोगों द्वारा की गई है। इस बात की जानकारी विभाग के अभियंता योगेश भोइर को भी है। उन्होंने क्रिडा स्थल पर जाकर मौका मुआयना भी किया है। इतनी सारी प्रक्रिया होने के बावजूद भी ऐसे अवैध क्रिडा स्थल निर्माण पर कोई कार्यवाही नहीं हो रहा है। इन्हीं सब कारणों से अवैध कार्य में संलिप्त व्यक्तियों का मन बढ़ता है तथा मनपा के ढुलमुल रवैया से इन अवैध कार्यों को प्रोत्साहन मिलता है। प्रशासन को चाहिए कि अपनी कार्यों में पारदर्शिता लाते हुए नियम कानून के पालन पर विशेष ध्यान दें।