भोले बाबा की कृपा से समस्याओं का निदान: साध्वी हर्षिताजी

भोले बाबा की कृपा से समस्याओं का निदान: साध्वी हर्षिताजी

हिन्द सागर, बेंगलुरू: सीरवी समाज ट्रस्ट एच.एस.आर लेआउट वडेर में चातुर्मास विराजित साध्वी हर्षिता
ने कहा कि जो भी श्रद्धालु शिव महापुराण कथा का हृदय से श्रवण करता है तो भोले बाबा उनकी समस्याओं का निदान अवश्य करते हैं। साध्वी ने कथा में रामायण काल के समय के प्रभु श्री राम, लक्ष्मण और केवट निषाद राज, माता शबरी के कथा का सुंदर वर्णन किया गया। साध्वी ने प्रभु श्री राम और निषाद राज केवट का सुंदर वर्णन करते हुए बताया कि 14 साल के वनवास के समय राम जी की मुलाकात निषाद राज से हुई। जब प्रभु श्री राम नदी के तट पर पहुंचे तो उनको एक से एक सुंदर हीरो मोती, सोना, चांदी ज़डित और सुंदर कलाकृति वाली नाव दिखी। प्रभु श्री राम ने सारे नाव को वापस कर भेज दिया सिर्फ एक टूटी नाव में जाने की इच्छा जाहिर की। निषाद राज अपनी नाव से पानी कपड़े से निचोड़ कर पानी बाहर निकाल रहे थे। प्रभु श्री राम ने कहा कि हे निषाद राज क्या आप मुझे नदी के उस पार ले कर जाएंगे, इसके लिए मुझे क्या मूल्य आपको देना होगा। साध्वी ने कहा कि निषाद राज ने प्रभु श्री राम से कहा- हे प्रभु मैं आपका चरण अपने घर के पानी से धोना चाहता हूं। प्रभु श्री राम ने कहा -हे निषाद राज आप तो नदी के पानी से भी मेरा चरण धो सकते हो। कथा में प्रभु श्री राम और निषाद राज के प्रेम भाव का वर्णन किया गया