एक शाम गौमाता के नाम विशाल भजन संध्या कल 23 जुलाई को
हिन्द सागर, बेंगलूरू: गौ रक्षा आपातकालीन सेवा समिति चंडावल नगर द्वारा बीमार एवं दुर्घटनाग्रस्त बेसहारा गोवंश उपचार हेतु चिकित्सालय निर्माण के लिए आज 23 जुलाई बुधवार को पैलेस मैदान प्रिंसेज ग्रीन में एक शाम गौ माता के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन है, इस कार्यक्रम मैं राजस्थान के प्रसिद्ध भजन कलाकार ओम मुंडेल, महावीर सांखला, राजू सियोल, बिंदास काकू प्रस्तुति देंगे. कार्यक्रम में संत स्वामी रामनद महाराज, सुमिरन साहेब, कानाराम महाराज, संत पुखराज, जगदीश भोपाजी का सानिध्य रहेगा. सेवा समिति के नरेश सीरवी एवं जितेंद्र सिंह ने महेंद्र मुणोत को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया।