एक शाम विशाल भक्ति संध्या का हुआ आयोजन
भजनों में बही भक्ति की सरिता
हिन्द सागर, बेंगलूरू: श्री बिलावास गौशाला सेवा समिति के तत्पावधान में भक्ति संध्या एवं बोलियों का भव्य आयोजन भव्य रूप से पैलेस ग्राउंड में संपन्न हुआ। भक्ति संध्या में संगीत सम्राट गजेंद्र राव ने अपनी प्रस्तुति के साथ गायों की महता एवं श्री कृष्ण के गायों की प्रति अनन्या आस्था का भजन के माध्यम से गुणगान किया। लोकगीत गायिका एवं कृष्ण की परम भक्त अर्चना भार्गव ने अपनी टीम के साथ गणेश वंदना एवं कृष्ण भक्ति की मधुर स्वरों में प्रस्तुति दी। विशाल संख्या में पधारे हुए भक्तों ने तालियां की घरघडाहट के साथ कलाकारों का भव्य अभिनंदन किया। भक्ति संध्या में बिलावास से परम गो भक्त घनश्याम महाराज एवं बेंगलुरु से गौ रक्षक स्वामी पुखराज पधारे। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रायचंद छाजेड़ सरदार मलजी सुराणा, विमल कटारिया उपस्थित रहे। गौशाला में कृष्ण भगवान की प्रतिष्ठा महोत्सव 25 नवंबर से 27 नवंबर तक रहेगा। इस हेतु आयोजन में भगवान विराजमान के चढ़ावे बोले गए। सभी दानदाताओं ने बढ़ चढ़कर भगवान विराजमान के चढ़ने बोलकर एक नया कीर्तिमान स्थापित हुआ। जैसा कि विदित है श्री बिलावास गौशाला को सर्वश्रेष्ठ गौशाला से सम्मानित किया गया है। दान दाताओं के सहयोग से लगभग 1200 गायो की व्यवस्था अत्यंत ही प्रभावी रूप से हो रही है। पधारे हुए सभी अतिथियों का गौशाला की ओर से स्वागत किया गया। देश भर से विभिन्न क्षेत्र से से महानुभव इस आयोजन में पधारकर अपनी उपस्थिति प्रदान की। विभिन्न ट्रस्ट के पदाधिकारीयो ने अपनी सहभागिता प्रदान की। गो भक्ति संध्या में सायकाल 6:00 बजे से भक्तों का ताता लगा रहा। भक्ति संध्या में महाप्रसादी का आयोजन किया गया। गौशाला अध्यक्ष इंद्रचंद बोहरा ने स्वागत भाषण करते हुए गौशाला मैं भगवान मंदिर प्रतिष्ठा की जानकारी दी। कोषाध्यक्ष अमराराम चोयल ने प्रतिष्ठा के निमित्त भगवान विराजमान के चढ़ावे की जानकारीदी। सह सचिव लक्ष्मण अगलेचा ने प्रस्तावित बोलियां के चढ़ावे बोलने में महत्वपूर्ण भूमिका प्रदान की। सचिव नरेंद्र आच्छा ने गौशाला के विस्तार विकास एवं प्रतिष्ठा निमित कार्य योजना की रूपरेखा राखी। श्री कृष्ण राधा भगवान के विराजमान चढ़ावे का लाभ खीवाराम सुपुत्र नेमाराम अगलेचा परिवार ने लिया ।