सेना के जवानों की सुरक्षा हेतु सुंदरकांड पाठ का आयोजन ।

  • सेना के जवानों की सुरक्षा हेतु सुंदरकांड पाठ का आयोजन ।
प्रमोद कुमार 
ठाणे : देश की सीमाओं की रक्षा में तैनात भारतीय सेना के वीर जवानों की सुरक्षा और सलामती के लिए वागले इस्टेट के शिवशांति प्रतिष्ठान कार्यालय में एक विशेष सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। हर शनिवार की तरह इस शनिवार को भी सुंदरकांड का आयोजन किया गया, लेकिन इस बार का आयोजन देश के वीर सैनिकों के सम्मान और सुरक्षा के लिए समर्पित रहा। इस धार्मिक आयोजन में भगवान से देश की रक्षा और जवानों की सलामती के लिए सामूहिक प्रार्थना की गई। कार्यक्रम का आयोजन दीपक पाठक और संजय यादव द्वारा किया गया। एडवोकेट विनय कुमार सिंह ने बताया कि “हर शनिवार को शिव परिवार संगठन द्वारा सुंदरकांड पाठ किया जाता है, परंतु इस बार का आयोजन विशेष रूप से देश की सेवा में लगे जवानों को समर्पित रहा।”इस अवसर पर अनेक राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र के प्रमुख लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विधायक रविंद्र फाटक, भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप लेले, पूर्व नगरसेवक अमित सरया, सुरेश कांबले, कांग्रेस नेता राहुल पिंगले, रवि कोली, हज कमिटी सदस्य बब्लू शेख, भाजपा नेता हरि मेजर, कांग्रेस के निजाम शेख, नंदू कुमार मोरे, आशीष गिरी, हिंदू राव गल्वे, राजेंद्र हैबत्ती, विनीत तिवारी, प्रभात झा, शिवसेना (उद्धव गुट) के राजू शिरोडकर, नेशनल पीपल पार्टी के सुरेंद्र सिंह नेगी, राष्ट्रवादी शरद पवार गुट के समीर खान, बीजेपी नेता योगेश दुबे, राष्ट्रप्रेमी नेता रॉकी अलवेरा, समाजसेवक विशाल दीक्षित, उद्योगपति शिवि इंद्रासन पांडे समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। सभी उपस्थित लोगों ने भारतीय सेना के साहस और समर्पण को नमन करते हुए देश की अखंडता और सुरक्षा के लिए प्रार्थना की।