भिवंडी के युवा पत्रकार युसूफ मंसूरी उदित नारायण के हाथों हुए सम्मानित ।

  • भिवंडी के युवा पत्रकार युसूफ मंसूरी उदित नारायण के हाथों हुए सम्मानित ।
  • युसूफ मंसूरी लीजेंड दादासाहेब फाल्के अवार्ड 2025 से सम्मानित ।

प्रमोद कुमार

भिवंडी : मुम्बई के डॉ कृष्णा चौहान ने अपने जन्मदिन के अवसर पर 4 मई 2025 को ‘छठे लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2025′ का आयोजन मुम्बई महानगर के प्रसिद्ध उपनगर अंधेरी पश्चिम स्थित क्लासिक क्लब में किया। केसीएफ प्रस्तुत इस पुरस्कार समारोह में उन हस्तियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने फिल्मी दुनिया मे अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित की है। भिवंडी के चर्चित युवा पत्रकार व समाजसेवक युसूफ मंसूरी को उनके के द्वारा किए गए सामाजिक कार्य के लिए लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2025’ से फिल्म जगत के मशहूर गायक उदित नारायण के हाथों से सम्मानित किया गया मंसूरी पहले भी कई अवॉर्ड से सम्मानित हो चुके हैं भिवंडी शहर ही नहीं बल्कि मुंबई ठाणे में भी मंसूरी के काम की सराहना हो रही है और उन्हें अवॉर्ड मिलने पर सोशल मीडिया वॉट्सएप प्लेटफार्म बधाई देने की कतार लगी हुई है मंसूरी ने कृष्णा चौहान फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ कृष्णा चौहान और उनकी टीम का आभार व्यक्त किया और कहा कि चौहान जी ने मुझे बहुत इज्जत दी मैं हमेशा उनका शुक्रगुजार रहूंगा के उन्होंने मुझे इस काबिल समझा और उनके जरिए कई नामची हस्तियों के हाथों से मुझे अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया चौहान जी के जन्मदिन पर उनको बधाई भी दी और उनके लंबे उम्र की कामना भी की डॉ कृष्णा चौहान द्वारा आयोजित इस अवार्ड समारोह में कई हस्तियां मौजूद रहीं, जिनमे यह नाम उल्लेखनीय हैं मुख्य अतिथि उदित नारायण, सुदेश भोसले, दिलीप सेन, प्रतिमा कनन,एसीपी संजय पाटिल, अली खान, दीपक पराशर, रमेश गोयल, रेखा राव, सानंद वर्मा, अभिषेक खन्ना, डॉ मुस्तफा यूसुफअली, ब्राइट आउटडोर मीडिया के प्रतिनिधि, गायक सागर आचार्य, सिंगर नरेश, मुंबई स्टाइल के उप संपादक फरीद शेख इत्यादि ।