हिंदी भाषी जनता परिषद का ३३ वा होली महोत्सव मनाया गया ।

हिंदी भाषी जनता परिषद का ३३ वा होली महोत्सव मनाया गया ।

डोंबिवली : हिंदी भाषी जनता परिषद ने अपना ३३ वा होली महोत्सव पिंपलेश्वर महादेव मंदिर शाहगांव डोंबिवली पूर्व में मनाया । इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग गीतों व ठंडई का आनंद लिया। भोजपुरी संगीत जगत की जानी मानी कलाकार निशा दुबे व ज्योति माही को विशेष रूप वाराणसी से बुलाया गया था। उन्होंने होली के पारंपरिक गीतों से श्रोताओं का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री रविन्द्र चौहान टिटवाला ,कल्याण, ठाणे, अंबरनाथ, डोंबिवली व बदलापुर से हिंदी भाषी समाज के तमाम गणमान्य अतिथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । हिंदी भाषी जनता परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष विश्वनाथ दुबे, बालिक राम दुबे, रामाश्रय मिश्र, बीरेंद्र तिवारी, मनोज तिवारी , डॉ हेमंत मिश्र, सुभाष यादव व बटेश्वर उपाध्याय ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अथक प्रयास किए।