दैनिक हिंद सागर की खबर का इंपैक्ट
कुर्ला पश्चिम के हलाव पुल में मॉब लिंचिंग करने वालों पर विनोबा भावे पुलिस ने किया मामला दर्ज, आरोपी हुए फरार स्थानीय जनता ने प्रकट किया आभार ।
मुंबई : कुर्ला पश्चिम के हलाव पुल क्षेत्र में कुछ लोगों ने फेरी वालों द्वारा हफ्ता ना देने से नाराज होकर एक फेरी वाले की जबरदस्त पिटाई की थी और उसके कपड़े फाड़ कर मार्केट में भी घुमाया था। इसके अलावा आरोपियों ने युवक के 17000 रुपए अंगूठी और मोबाइल भी छीन लिया था. इस संदर्भ में दैनिक हिंद सागर ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी और पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए मांग की थी। दैनिक हिंद सागर की खबर पर संज्ञान लेते हुए विनोबा भावे नगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रविंद्र क्षीरसागर ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था। पुलिस ने इस संदर्भ में गहनता से जांच की और जांच के आधार पर 6 लोगों के विरुद्ध हफ्ता वसूली, मारपीट के अलावा अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। विनोबा भावे नगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रविंद्र क्षीरसागर ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 148/2025 भारतीय न्याय संहिता की धारा 308(२), ११५(२),३५२, ३५१(२),१८९(२),१९१(२) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों में इरफान कुरैशी , इकबाल कुरैशी , बल्लू , रेहान और दो अन्य लोगों का समावेश है. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रविंद्र क्षीरसागर ने बताया कि गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस के निर्देश पर अपराध करने वालों के विरुद्ध सख्त एक्शन लिया जा रहा है। और भविष्य में भी गुंडागर्दी तथा अन्य अपराध करने वालों पर पुलिस सख्ती से पेश आएगी। बता दें कि फेरी वालों ने गोल बिल्डिंग से लेकर कार्तिका हाई स्कूल तक पूरी तरह से सड़क पर कब्जा कर लिया है। फ्रेंड्स कॉलोनी के आगे कार्तिका हाई स्कूल और माइकल हाई स्कूल है। जिसमें कई हजार बच्चे पढ़ते हैं। फेरी वालों की वजह से आए दिन स्कूली बच्चे दुर्घटना में घायल होते रहते हैं । फेरी वालों के दादागिरी इतनी है कि अगर कोई उनके खिलाफ शिकायत करता है तो वह मारपीट पर उतर आते हैं। 1 वर्ष पूर्व भी कुछ फेरी वालों ने एक नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ की थी । पुलिस द्वारा सख्त एक्शन करने पर स्थानीय जनता ने दैनिक हिंद सागर और विनोबा भावे नगर पुलिस का आभार प्रकट किया है।