संस्कार एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित संस्कार क्लासेस का वार्षिक व सांस्कृतिक महोत्सव किया गया।

संस्कार एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित संस्कार क्लासेस का वार्षिक व सांस्कृतिक महोत्सव किया गया।

ठाणे : इस महोत्सव का आयोजन संस्कार क्लासेस के छात्र और छात्राओं के पढ़ाई के अतिरिक्त अन्य कौशल्य को बढ़ाने हेतु हर साल किया जाता है।संस्कार वार्षिक व सांस्कृतिक महोत्सव में बच्चों द्वारा नाट्य व ड्रामा जैसे सोशल अवेयरनेस जैसे मुद्दों पर परफॉर्मेंस किया गया। साथ ही संस्कार कंपटीशन फेस्टिवल में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किए हुए बच्चों को मेडल व सर्टिफिकेट से पुरस्कृत किया गया। इस महोत्सव में संस्कार एजुकेशन चैरिटेबल ट्रस्ट शिवशांति प्रतिष्ठान तथा शिव परिवार के संस्थापक एड.विनय कुमार सिंह जी द्वारा बच्चों और अभिभावकों को बच्चों के उज्जवल भविष्य के संदर्भ में संदेश दिया गया। बच्चों का मनोबल बढ़ाने हेतु इस महोत्सव में मा.नानजी भाई खेमजी भाई ठक्कर ठानावाला, मा. एकनाथ भोईर, मा. सुधाकर सिंह – ESIC डिप्टी डायरेक्टर, मनीषा सिंह, दीपक पाठक संजय झा व अन्य अतिथिगण ने अपनी उपस्थिति बहुमूल्य उपस्थित दी तथा संस्कार क्लासेस की संचालिका श्रीमती लक्ष्मी मौर्य, हर्ष सिंह,श्रीमती जूली वर्मा, श्रीमती पूजा केलास्कर, श्रीमती रुकमणी पटेल आंचल गॉड, ममता खरवड़, आयुषी शुक्ला, सुमन ओझा व शिक्षगण, विद्यार्थीगण व अभिभावकों की उपस्थिति में संपन्न हुआ ।