श्री श्रीयादे माताजी मंदिर लग्गेरी प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष मैं रावजी की बही (वंशावली) लिखाई
मंदिर मैं श्री श्री यादे माताजी के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी
हिन्द सागर, बेंगलुरु: फूलों की नगरी बेंगलुरु में नवनिर्मित मंशापूर्ण श्रीयादे माता मंदिर मैं श्री श्री यादे माताजी के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी, श्री प्रजापति समाज सेवा संघ पश्चिम लग्गेरी का सात दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव हर्षोल्लास धूमधाम से संपन्न हुआ। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष में आज रावजी की बही 12 डेरा द्वारा वंशावली सुनाई, प्रजापति समाज की उत्पत्ति विष्णु भगवान के वंशज बताये, प्रथम कुम्भ का निर्माण प्रजापति ने किया गया, माता श्री श्रीयादे ने राम नाम का भक्त प्रह्लाद को ग्यान सुनाया राम नाम की अलख जगाई। कर्नाटक की दस संस्थाओं, राजस्थान से पधारे सभी पट्टियों के पदाधिकारियों ने 12 डेरा रावजी को नारेल देकर सम्मानित किया गया। उपस्थित सभी पट्टियों ने रावजी की बही में साख भराई। लगेरी मंदिर के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। लगेरी महिला मंडल, युवा सेवा मंडल, नवयुवक मंडल ने जिम्मेदारी निभायी।