हिन्द सागर,बेंगलूरू:आज मंगलवार 21.06.2022 को आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस सर.एम.विश्वेश्वराया कॉलेज स्कूल ग्राउंड वार्ड नंबर 113 कोनेना अग्रहरा एच.ए.एल में सी.वी.रामनगर विधायक एस.रघु के नेतृत्व में आयोजित किया गया।”करो योग रहो निरोग मानवता के लिए योग”योग शिविर में बीजेपी कार्यकर्ता चंद्रशेखर,चंद्रकांत रेड्डी,यादव,किशोर,गजेंद्र,अंबी, फैयाज,मुरली,अशोकशर्मा,अमरशर्मा,हीरालाल,सत्य नारायण,प्रकाश,रमेश कुमार और स्कूल स्टाफ सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।