फेरीवालों के विरोध में भाजपा पदाधिकारीयो ने आयुक्त को दिया ज्ञापन ।

  • फेरीवालों के विरोध में भाजपा पदाधिकारीयो ने आयुक्त को दिया ज्ञापन ।
डोंबिवली :  गुरुवार को डोंबिवली पूर्व के फेरीवालों के विरोध में भाजपा पदाधिकारीयो ने ज्ञापन कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका के आयुक्त को दिया । भाजपा पदाधिकारी की मांग है कि स्टेशन से डेढ़ सौ मीटर तक पूरा एरिया नो फेरीवाला जोन घोषित होकर उन पर कार्रवाई की जाए । इस दौरान भाजपा के कल्याण जिला अध्यक्ष नंदू परब, कोषाध्यक्ष दिनेश दुबे, डोंबिवली पूर्व मंडल अध्यक्ष मितेश पेडकर, बाला पवार, अथर्व कांबले, सौरभ तमनकर, रवि पाटिल और अनेक पदाधिकारी मौजूद थे ।