प्रमोद सावंत ने विधायक नरेंद्र मेहता पर किया पलटवार
वोट चोरी के मामले में गुमराह करने का लगाया आरोप
हिन्द सागर@चतुर्भुजा पाण्डेय
मीरा-भाईंदर: मीरा भाईंदर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रमोद सावंत ने वोट चोरी तथा राशनिंग विभाग पर भाजपा के कब्जे को लेकर शुक्रवार को प्रेस परिषद का आयोजित किया। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा की भाजपा विधायक नरेंद्र मेहता लोगों को गुमराह कर रहे हैं कानून के अनुसार दो अलग-अलग विधानसभाओं में एक ही व्यक्ति का नाम मौजूद होने पर मामला गुनाह की श्रेणी में आता है, इसी तरह एक ही विधानसभा में दो जगह नाम आने पर मानवीय भूल समझा जाता है। जबकि नरेंद्र मेहता के भाई भाभी सहित सभी करीबियों के वोट 145 तथा 146 विधानसभा दोनों ही विधानसभा में मौजूद है, इसी प्रकार रेशनिंग ऑफिस पर भाजपा कार्यालय के कब्जे का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा की राशन कार्यालय पर भाजपा का कब्जा है, कोई भी राशन कार्ड बनवाने जाता है तो उसके सारे कागजात बीजेपी कार्यालय में मांगे जाते हैं जबकि ऐसा कोई संविधानिक नियम नहीं है।
ज्ञात हो कि गुरुवार को सुबह 12:00 बजे मुजफ्फर हुसैन द्वारा पत्रकार परिषद के दौरान विधायक नरेंद्र मेहता के भाई और भाभी सहित नगरसेविका पर वोट चोरी का आरोप लगाने के बाद ही ताबड़तोड़ 3:30 बजे नरेंद्र मेहता ने पेश कॉन्फ्रेंस करके भाजपा जिला अध्यक्ष प्रमुख सावंत के पास तीन-तीन वोटर आईडी होने का खुलासा किया था। उन्हीं आरोपों पर पलटवार करते हुए प्रमोद सावंत ने शुक्रवार को दोपहर 3:00 बजे पत्रकार परिषद के दौरान मेहता पर वोट चोरी और रेशनिंग विभाग में गड़बड़ी का आरोप लगाया।
राशनिंग मामले पर बुद्धिजीवियों से राय लेने पर उन्होंने बताया की कुछ विशेष मामलों में राशनिंग विभाग तथा आधार कार्ड विभाग में जनप्रतिनिधियों के पत्र पर ही संज्ञान लिए जाने का नीयत है इसलिए जनप्रतिनिधि पत्र पाने वाले व्यक्ति की जांच पड़ताल करने हेतु संबंधित दस्तावेज अपने कार्यालय पर मंगाते हैं। इसी तरह वोट चोरी के मुद्दे पर भी बताया की वोट चोरी कोई जानबूझकर नहीं करता बल्कि यह भी.एल.ओ (बूथ लेबल आफिसर) तथा चुनाव विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण एक ही व्यक्ति का नाम दो या तीन जगह पर यदी में दर्ज रहता है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए चुनाव विभाग को सर्वे कराकर दो बार आए हुए नाम को निकालना चाहिए, साथ ही ज्यादा बेहतर होगा कि वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर दिया जाए, जिससे भविष्य में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने की संभावना ही न रह।