रुद्र प्रतिष्ठान की तरफ से किया गया वृक्षारोपण।

  • रुद्र प्रतिष्ठान की तरफ से किया गया वृक्षारोपण।

प्रमोद कुमार 

ठाणे : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राज्य के वन मंत्री गणेश नाईक के 75 वें जन्मदिन पर वनविभाग, पुलिस एवं सामाजिक संस्था रुद्र प्रतिष्ठान के संयुक्त तत्वाधान में ठाणे के शील – डायघर इलाके में बुधवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसके तहत विभिन्न प्रजातियों के डेढ़ सौ पेड़ लगाए गए. रुद्र प्रतिष्ठान एवं जय फाऊंडेशन के प्रमुख धनंजय सिंह ने बताया कि पूर्व सांसद संजीव नाईक के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण को लेकर लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. राज्य के वन मंत्री गणेश नाईक का 75 वां जन्म दिन गत दिवस मनाया गया. जबकि बुधवार को पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मना रहा है. इस उपलक्ष्य में वृक्षारोपण का कार्यक्रम रुद्र प्रतिष्ठान एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में किया गया. कार्यक्रम में वन विभाग के अधिकारी तुषार कुलखे, कृष्णा पोल, पुलिस उप निरीक्षक महेंद्र जाधव, सामाजिक कार्यकर्ता संभाजी सूर्या राव, विनोद कुमार गुप्ता, अमित सिंह एवं भगवान सिंह अन्य कार्यकर्ता एवं वनविभाग के जवान मौजूद थे ।