कलश यात्रा के साथ हुआ शुभारंभ:
हिन्द सागर, बेंगलूरू: बांनसवाड़ी स्थित सीताराम कल्याण मंडप में शिव महापुराण कथा शुक्रवार से शुरू हुई। कथा से पहले कलश यात्रा निकाली गई। श्री शिव महापुराण कथा 18 जुलाई से शुरू होकर 24 जुलाई तक चलेगी। इस दौरान कथा वाचक संत वेंकटेश भाई ( श्रीधाम वृन्दावन) के मुखारविंद से शिव महापुराण का वाचन किया जाएगा। कथा शुरू होने से पूर्व ओम शक्ति मंदिर से कथा स्थल तक एक विशाल कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा मुख्य बाजार 80 फीट मेन रोड बांनसवाड़ी होते हुए स्थित कथा स्थल सीताराम कल्याण मंडप परिसर में जाकर समाप्त हुई। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं जल से भरा कलश सिर पर रखकर चल रही थी। कलश यात्रा में कृष्ण गोशाला के पुखराज महाराज, कथा वाचक वेंकटेश भाई के साथ आयोजक कर्ता भवानी शंकर पारीक, प्रकाश चौहान, ओगड़राम चौहान, सवाईसिंह, भीमसिंह, आनंद बंसल, ओम प्रकाश जाट के साथ चल रहे थे। कलश यात्रा कथा स्थल पर पहुंचीं। यहां पर विधिवत पूजा अर्चना कर कथा का शुभारंभ किया गया। कथा वाचक संत वेंकटेश भाई ने अमृतमयी शिव महापुराण कथा के महात्म्य से श्रद्धालुओं को जीवन का मर्म समझाया। उन्होंने श्रीरामचरित मानस में वर्णित शिव की महिमा को बताया। कहा, जिसके साथ शिव हैं, शक्ति भी उसी के पास होती है। महाकाल का पूजन और ध्यान अकाल मृत्यु के भय से मुक्त करने वाला होता है।