साल भर के अपराधों और उनको सुलझाने का लेखा जोखा पुलिस उपायुक्त अतुल झे़डें ने प्रस्तुत किया।

साल भर के अपराधों और उनको सुलझाने का लेखा जोखा पुलिस उपायुक्त अतुल झे़डें ने प्रस्तुत किया।

प्रमोद कुमार

डोंबिवली :- कल्याण परिमंडल मे घटित साल भर के अपराधों और उनको सुलझाने का लेखा जोखा पुलिस उपायुक्त अतुल झे़डें ने प्रस्तुत किया। पुलिस उपायुक्त अतुल झेंडे ने कार्यालय मे आयोजित पत्रकार परिषद मे विस्तार से सालभर के घटित अपराधों और गत वर्ष 2023 — 24 के घटित दर्ज अपराधों का तुलनात्मक विवरण भी दिया। अतुल झेंडे ने छोटे मोटे अपराधों और गंभीर संज्ञेय अपराधों पर भी जानकारी दी, दारू बंदी 487, एन डी पी एस के 36, आर्म एक्ट के 3, विनय भंग के 235, बलात्कार 123, बच्चो – स्त्रियों के अपहरण के 234 मामले, चैन स्नैचिंग के 39, मामलों मे 41 आरोपी पकड़े गए, इसके 38 मामलेसुलझाये गये। महानगर मे लाहन चोरी के 336 मामलों में से 134 सुलझाये,गये। मोका के 5 मामले मे 27 आरोपियों पर कारवाई, एम पी डीए के 4, मामले, जिला बदर के 79 मामले मे 87 पर कारवाई, आम नागरिकों को लिए आवगमन मे बाधा बढ़ाने पर भी बड़ी संख्या मे कारवाई की गई, पुलिस ने इसी तरह साल भर मे बारों के विरुद्ध कड़ी कारवाई की है जिसमे 26 मामले दर्ज किये है। इसमे बार के लायसेंस रद्द करने के 17 बारों के लायसेंस रद्द करने की अनुशंसा की है।