मारपीट के मामले में थाना फूलपुर पर लग रहा लापरवाही का गंभीर आरोप

मामला जमीन बटवारे का है जिसमे चार लोगों ने मिलकर एक को गंभीर रूप से जख्मी किया है।

अरविंद राजभर
हिन्द सागर वाराणसी।
बीते दिनो उत्तर प्रदेश मे वाराणसी जिले के अंतर्गत अहिरानी कुआर बजार गाँव, फूलपुर के निवासी मुसई रुपायन राजभर नामक व्यक्ति के ऊपर गाँव के कुछ दबंगों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस मामले की तहकीकात के रवैए को देखते हुए पुलिस के ऊपर लापरवाही का गंभीर आरोप लग रहा है।
ज्ञात हो कि 9 जून मंगलवार के दिन खेत बँटवारे को लेकर सुबह 8:30 बजे मुसई राजभर (50) को दिनदहाड़े कुल्हाड़ी और डंडों से उनके ही चार पटीदार लबेदी बंगा राजभर (42), छेदी बंगा राजभर (40), अच्छेलाल बंगा राजभर (38) तथा सुजीत छेदी राजभर (22) ने मिलकर बुरी तरह घायल कर दिया। जिसकी शिकायत फूलपुर थाना में धारा 323, 504 तथा 506 के तहत दर्ज किया गया है। इस बारे मे हिन्द सागर संवाददाता से बात करते हुए मुसई के भतीजे श्याम लाल राजभर ने कहा कि प्रथमिक दर्ज करते समय पुलिस दबंगों के दबाव मे थी। यह दबाव किसी भी कारणवश रहा हो, पर पुलिस ने दबाव में आकर ही इतने गंभीर हमले को हल्का बनाने का कोशिश किया है। जिससे मुलजिम को आसानी से जमानत मिल जाय। गहनता से शिकायत की छानबीन करते हुए जब हिन्द सागर टीम ने फूलपुर थाना पर बात किया तो फूलपुर थाना के सबइंस्पेक्टर संग्राम सिंह यादव ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि थाने पर जो भी मुकदमा दर्ज किया जाता है वह तहरीर पर आधारित होता है। हम लोग तहरीर को अक्षरशः पढकर जो भी धारा उचित होता है वही लगाते है। अब मारपीट के वक्त हालत जख्मी को हास्पिटल पहुचाने का था। इसलिए पुलिस वालों ने उसे पहले हास्पिटल पहुचाया, अब मेडिकल सार्टिफिकेट का अवलोकन करने के बाद जरुरी हुआ तो धारा मे बदलाव किया जाएगा।