समाधान दिवस में आये मामलों का प्रभावी निस्तारण करें अधिकारी

हिन्द सागर बस्ती। भारतीय जनता पार्टी के रूधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने मंगलवार को रूधौली और भानपुर के तहसील समाधान में हिस्सा लेकर लोगों की समस्याओं को सुना और सम्बंधित अधिकारियोें, कर्मचारियोें को निर्देशित किया कि शासन की मंशा के अनुरूप पीड़ितों की समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण कराया जाय।
विधायक संजय ने कहा कि कोरोना संकट काल के कारण समाधान दिवस स्थगित रहा और अनेक लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं हो सका है। विभागीय अधिकारी जो प्रकरण सामने आते हैं उस पर प्रभावी सुनवाई कर लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करायें और सम्बंधित को इससे अवगत भी करायें। अनेक लोगों की समस्याओं को सुनते हुये उन्होने कहा कि निस्तारण में उपेक्षा या लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। यह जानकारी विधायक संजय प्रताप के मीडिया प्रभारी अमर सोनी ने दी है।