हिन्द सागर बेंगलुरु। कर्नाटक की येदियुरप्पा सरकार में बीते कुछ महीनों से कुछ ठीक नहीं चल रहा है। कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहे कर्नाटक में एक बार फिर से मुख्यमंत्री को हटाने की अटकलें तेज हो रही है। मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा अपनी ही सरकार के लोगों के निशाने पर हैं। सत्तारूढ़ बीजेपी के भीतर ही उन्हें पद से हटाने की तमाम कोशिशें की जा रही है। ऐसे में कर्नाटक में सत्तारूढ़ बीजेपी के सीएम बदलने की अटकलों पर अब मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने बड़ा बयान दिया है।
अपने ही लोगों के असंतोष का सामना कर रहे मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि यहां (कर्नाटक ) भाजपा में कोई वैकल्पिक नेतृत्व नहीं है। जिस दिन पार्टी आलाकमान मुझसे इस्तीफा देने को कहेगा, उसी दिन मैं इस्तीफा दे दूंगा। दरअसल, पार्टी के लोग ही अपनी सरकार पर सवाल उठा रहे है, जिसके बाद उन्होंने केंद्र नेतृत्व को साफ संकेत दिए है कि अगर कर्नाटक बीजेपी आने वाले विधानसभा चुनावों को येदियुरप्पा के चेहरे पर लड़ेगी तो पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ेगा।
वहीं मुख्यमंत्री के बयान के बाद कर्नाटक के डिप्टी सीएम सीएन अश्वत्नारायण ने कहा कि उनके पद छोड़ने का सवाल ही नहीं उठता। ऐसी कोई चर्चा नहीं हो रही है। उन्होंने केवल एक बयान दिया कि पार्टी जो भी निर्णय लेती है, उसका पालन करने को तैयार हैं क्योंकि वह पार्टी के अनुशासित सिपाही हैं।
इससे पहले मुख्यमंत्री के खिलाफ असंतोष जाहिर करने वाले विधायक दिल्ली भी गए थे। बता दें कि पार्टी के विधायक अपनी ही सरकार पर भ्रष्टाचार सहित कई मुद्दों को लेकर सवाल उठा रही है। वहीं येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री पद से हटाने के लिए पुरजोर प्रयास किया जा रहा है।