दिव्यांग विजय कुमार मालवीय का राष्ट्रीय स्तर पर चयन

 

हिन्द सागर न्यूज़ पाली सोजत/बगड़ी नगर। निकटवर्ती देवली हुल्ला गांव के दिव्यांग छात्र विजय कुमार मालवीय ने 6 मार्च 2021 को सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में राष्ट्रीय दिव्यांग एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए ट्रायल में भाग लिया और आगे के लिये क्वालीफाई किया। पाली जिले के सोजत तहसील के देवली हुला गांव के विजय कुमार ने भी हिस्सा लिया और राष्ट्रीय स्तर के लिए क्वालिफाई कर लिया। वे अब राष्टीय स्तर के टूर्नामेंट जो चेन्नई में 24 मार्च से 27 मार्च 2021 तक होंगे उसमें शिरकत करेंगे। विजय कुमार एक हाथ से विकलांग है।