प्रयागराज किन्नर अखाड़ा का तीर्थराज से विस्तार

(हिंद सागर न्यूज़ प्रयागराज से विकास कुमार चौरसिया की रिपोर्ट)

प्रयागराज किन्नर अखाड़ा पूर्व महामंडलेश्वर कौशल्या नंदगिरी टीना मां के स्थान पर प्रयागराज निवासिनी कल्याणी नंदगिरी (छोटी गुरु )किन्नर अखाड़ा कि नई महामण्डलेश्वर किन्नर अखाडा की आचार्य लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी महाराज ने माघ मेला प्रयागराज के ओल्ड जीटी रोड और संगम लोवर चौराहे पर लगे शिविर में घोषणा की प्रयागराज आम जनता की ओर से कल्याणी नंदगिरी (छोटी गुरु) को किन्नर अखाड़ा प्रयागराज का महामंडलेश्वर बनाए जाने पर अपार हर्ष और उल्लास उमड़ा और उन्हें बधाई देने वालों का लगा तांता