(छायाचित्र- भोमा भारती गोस्वामी शिमोग, हिन्द सागर न्यूज़)
हिन्द सागर ब्यूरो शिमोगा, कर्नाटका के सिन्धनुर मे प्रवासी राजस्थानी गोस्वामी समाज ने अपने आराध्य देव श्री दत्तात्रेय जी जयन्ती महोत्सव गोस्वामी समाज भवन सिन्धनुर मे धूमधाम से मनाया।
कार्यक्रम की शुरुआत आराध्य देव श्री दत्तात्रेय जी भगवान की पूजा अर्चना की गयी, पुजारी महाराज ने आगन्तु अतिथियों, एवम भजन संध्या में आये सभी भक्तगणों को आराध्य देव श्री दत्तात्रेय जी भगवान की आरती दर्शन एवं तिलक लगाकर स्वागत किया।
रात्री जागरण में देशी भजन कलाकार बाबुगिरी बैंगलोर, ओमपुरी, भोमा भारती शिमोगा, इन्द्र पुरी रायचूर सहित अनेकों भजन कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक गुरु महिमा भजनो की प्रस्तुति दी। साथ ही दूसरे दिन भगवान दत्तात्रेय जी की महाआरती के साथ ही गोस्वामी समाज की आम भी सभा रखी। जिसमे बैंगलोर, बल्लारी, हुबली, शिमोगा, रायचूर, बेडगी, कुशालनगरा,हिरेकेरुर, गडवाल , हैदराबाद, कर्नुल, सहित अनेकों स्तहनों से सैकडो की संख्या मे आये समाज बन्धुओं ने भाग लिया। सिन्धनुर से भोमा भारती गोस्वामी की जानकारी के अनुसार अध्यक्ष शंकर गिरीजी सिन्धनुर, उपाध्यक्ष धना भारती जी बल्लारी, महामंत्री ईन्दर भारती जी, सिन्धनुर ने आये हुए अतिथियों का व गत वर्ष चढावे के लाभार्थि समाज बन्धुओं का हार और शाल द्वारा स्वागत, अभिनन्दन किया गया। साथ ही अध्यक्ष शंकर गिरी जी ने कहा की गौस्वामी भवन, आराध्य देव श्री दत्तात्रेय जी का मन्दिर निर्माण का कार्य बहुत ही प्रगति पर चल रहा है। हमे पुरण विश्वास है कि मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा बहुत जल्द होगी।