कारगिल विजय दिवस समारोह का आयोजन
बेंगलुरू स्थित नेशनल मिलिट्री मेमोरियल पार्क में कारगिल विजय दिवस समारोह का आयोजन किया गया
हिन्द सागर, बेंगलुरू: विजय दिवस समारोह में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, सेना एवं पुलिस के वरिष्ठ पदाधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी एवं काफी संख्या में भूतपूर्व सैनिकों ने भाग लिया। इंडियन एक्स सर्विस मैन एसोसिएशन एवं भोजपुरी समाज सेवा समिति (रजि) बैंगलोर के अध्यक्ष संजय सिंह उज्जैन, महासचिव ललितेश्वर प्रसाद सिंह एवं डी के साव ने भी कारगिल विजय दिवस समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर भोजपुरी समाज सेवा समिति (रजि) बैंगलोर के संस्थापक अध्यक्ष एवं चेयरमैन संजय सिंह उज्जैन ने शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया तथा उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।