श्री बाबा रामदेवजी की तस्वीर स्थापना के 17वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया
हिन्द सागर, सुरेस कुमार, हासन: श्री विष्णु समाज ट्रस्ट हासन के तत्वाधान में श्री बाबा रामदेवजी की तस्वीर स्थापना के 17वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव में हासन के शासक स्वरूप प्रकाश ने मुख्य अतिथि बनकर भाग लिया, उनका स्वागत अध्यक्ष रुगारामजी प्रजापत, पुरखाराम पटेल, नारायण सिंह राजपुरोहित,हरदेवलाल गुर्जर ने किया। गत वर्ष की बोलियों के लाभार्थियों का भी सम्मान किया गया। इस वर्ष जो नए ट्रस्ट सदस्य बने उनका भी विष्णु समाज ट्रस्ट की तरफ से सम्मान किया गया। सभा को संबोधित करते हुए अध्यक्ष रूघाराम प्रजापत ने सबका अभिवादन और सहयोग की प्रशंसा की आगे भी समाज के बंधुओं का साथ रहा तो विष्णु समाज ट्रस्ट समाजमुखी कामों में तरक्की करेगा। राजस्थान से पधारे भजन कलाकारों ने राजस्थानी भजनों की प्रस्तुति दी। हासन विष्णु समाज के भक्तों ने बढ़ चढ़कर बोलीयों का लाभ लिया। कार्यक्रम का संचालन शिवाजी राजपुरोहित और सुरेश प्रजापत ने किया।