- कोनगांव ग्रामपंचायत परिसर में गिरा पेड़, अधिकारी गैरहाजिर
कल्याण : भिवंडी के कोनगांव ग्रामपंचायत के लापरवाह ग्रामसेवक अधिकारी मनीष महानंदा महाजन ने ठाणे जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा दिए गए आदेशों का उल्लंघन करने व बिना अनुमति के ग्रामपंचाय कार्यालय से नदारत रहने के संबंध में भिवंडी पंचायत समिति के गटविकास अधिकारी ने उक्त ग्रामसेवक मनीष महाजन के खिलाफ कार्रवाई करने हेतु नोटिस जारी कर दिया है। दिए गए नोटिस में कहा गया है कि भारी बारिश के मद्देनजर ठाणे जिला परिषद द्वारा भिवंडी पंचायत समिति के अंतर्गत आने वाले सभी ग्रामपंचात कार्यालय के ग्रामसेवक अधिकारियों को यह आदेश दिया था कि बारिश के कारण वह अपने कार्यालय में रह कर प्राकृतिक आपदा के अनुसार नागरिकों को सुविधा प्रदान करने तथा बाढ़ की स्थिति में नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करने जैसे कार्य हेतु सूचित किया गया था। इस बीच 20 अगस्त को बुधवार के रोज कोनगांव ग्रामपंचायत की सीमा अंतर्गत अनंत हलवाई की दुकान के पास एक पेड़ गिर गया।सौभाग्य से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। परंतु ऐसी स्थित में ग्रामसेवक अधिकारी मनीष महाजन अपने कार्यालय से नदारत थे। पेड़ गिरने की जानकारी मिलते ही पंचायत समिति के विस्तार अधिकारी इंद्रजीत गणपत काळे ने घटना स्थल पर पहुंच कर जांच शुरू की, और करीब दो घंटे के भीतर उक्त पेड़ को उठवाया गया। जिसके बाद विस्तार अधिकारी इंद्रजीत काळे ने जब कोनगांव ग्रामपंचायत कार्यालय मे पूछताछ की तो पर चला कि ग्रामसेवक अधिकारी मनीष महाजन 18 से 20 अगस्त तक कार्यालय से गैर हाजिर है। इस बात की पुष्टि कोनगांव ग्रामपंचायत कार्यालय में मौजूद 13 कर्मचारियों की गवाही द्वारा की गई है। इस तरह बिना किसी अनुमति के कार्यालय से गैरहाजिर रहने तथा ठाणे जिला परिषद द्वारा दिए गए निर्देश का उल्लंघन करने वाले लापरवाह ग्रामसेवक अधिकारी मनीष महानंदा महाजन के खिलाफ कार्रवाई करने हेतु भिवंडी पंचायत समिति के गटविकास (बीडीओ) अधिकारी ने नोटिस जारी किया है। बता दें कि ग्रामसेवक अधिकारी मनीष महानंदा महाजन को 2017 में रिश्वतकांड मामले में (ए.सी.बी) ने गिरफ्तार किया था। जिसका मामला भिवंडी के तालुका पुलिस स्टेशन में दर्ज है। जिसके बाद अब उनके खिलाफ जिले के बड़े अधिकारी के निर्देशों का उल्लंघन करने पर नोटिस जारी किया गया है। अब देखना यह है कि क्या मनीष महाजन को तत्काल निलंबित कर दिया जाएगा या वह इसी तरह पद पर तैनात रह कर लापरवाही व अपनी मनमानी करते रहेंगे।