एक शाम गौ माता के नाम विशाल भजन संध्या 20 सितंबर शनिवार को

एक शाम गौ माता के नाम विशाल भजन संध्या 20 सितंबर शनिवार को

हिन्द सागर, बेंगलुरू: श्राद्ध मास की महालय अमावस्या के उपलक्ष्य पर एक शाम गौ माता के नाम विशाल भजन संध्या श्री मातेश्वरी भक्त मंडल (रजि) बेंगलुरु द्वारा श्री कृष्णा गोशाला मिट्टागानहल्ली मेन रोड, बिदरहल्ली होबली, होसुरू बंडे, कन्नूर पोस्ट, बेंगलुरु प्रांगण मैं किया जा रहा है। कार्यक्रम में गौ माता के नाम पर विशाल भजन संध्या और प्रसादी रखी गई है। भजन संध्या दिनांक: 20 सितंबर 2025, शनिवार समय: रात 9:15 बजे से प्रभु इच्छा तक आमंत्रित कलाकार: राजस्थान के सुर लहरी भजन कलाकार लेहरुदास वैष्णव, कैलास पंवार, भजन सम्राट रमेश माली, मंच संचालन
मोहन लाल सीरवी करेंगे। श्राद्ध मास की महालया अमावस्या पर गौ-दान करने का संदेश भी दिया गया।