हिन्द सागर, सुरेशकुमार कुमावत, बेंगलूरू:कुमावत समाज मागड़ी रोड तावरेकेरे की समाज का सोमवार को हुए बैठक में नई समाज की स्थापना ओर कार्यकरणी का गठन किया गया,जिसमें अध्यक्ष चेनाराम माननीया,उपाध्यक्ष हीरालाल माननीया,सचिव कैलाश मोटावत,सह सचिव चेतन लारना, कोषाध्यक्ष रतनलाल इटाडा, सह कोषाध्यक्ष बुद्धाराम माननिया, प्रचार मंत्री कालूराम माननीया, माधुराम दुबलदीया, मानकचंद माननीया, सलाकार मंत्री सोहनलाल अडानिया,रामनारायण कुद्दाल, धर्माराम गेंदर, मोतीलाल मेरोता, सोहनलाल मावर, व्यवस्थापक मंत्री सुरेश कारीवाल, कालूराम धनेरिया एवं गैर मंडली अध्यक्ष पाचाराम आदि को बनाया गया। यह कार्यकरणी संत पुखराज महाराज के सानिध्य में एवं सर्व कुमावत के अध्यक्ष की मौजूदगी में नई समाज का गठन किया गया। कार्यकारिणी गठित करते वक्त कुमावत समाज सिटी कोटनपेट बेंगलुरू मानिक चंद सिंदड़, कुमावत समाज रामगुंड्डनहली अध्यक्ष नरेंद्र गोयल, कुमावत समाज मयलसन्दरा अध्यक्ष ओमप्रकाश गुगवान , कुमावत समाज कुंभलगढ़ अध्यक्ष नेमाराम बाकरेचा, कुमावत समाज पिनिया हापुराम दुबलदिया, कुमावत समाज गरवाजी लीलाराम आदि सभी समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे।