श्री मंशापूर्ण श्री श्रीयादेवी माता मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की हुबली में दी पत्रिका
हिन्द सागर,
बेंगलुरु: श्री प्रजापत समाज सेवा संघ कर्नाटक पश्चिम लगेरी श्वेत शीलाओं से नवनिर्मित श्री मंशापूर्ण श्री श्रीयादेवी माता मंदिर की 10 फरवरी 2025 को प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की आमंत्रण पत्रिका हुबली प्रजापत समाज को दी। हुबली के बाबूलाल भोबरिया वह समाज के गणमानियों ने मुख्य प्रधान डायाराम बेरा, प्रधान अशोक कुमार घोड़ेला, सचिव शिवलाल बरादना एवं समाज के गणमान्य जीवाराम घोड़ेला, मांगीलाल कॉलबाल, घीसुलाल बरादना का माला साफा पहनाकर बहुमान किया गया। संस्था के मुख्य प्रधान डायाराम बेरा ने बताया कि नवनिर्मित मंदिर की पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव संत महात्माओं के सानिध्य में 5 फरवरी से शुरू होगा इस अवसर पर समाज के अनेक गणमान्य मौजूद रहेंगे। हुबली के बाबूलाल भोबरिया द्वारा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में सहयोग समर्पित भाव से कलश यात्रा के भामाशाह लाभार्थी बनने का सौभाग्य प्राप्त किया। प्रजापत समाज लगेरी की ओर लाभार्थी परिवार बाबुलाल भोबरिया का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया।