प्रजापति समाज नव पट्टी (मारवाड़) सामाजिक सुधार सम्मेलन आयोजित हुआ

हिन्द सागर, अशोक कुमार, सोजत रोड़: पाली जिले के सोजत रोड़ स्थित श्री श्रीयादे माता मंदिर परिसर में समस्त प्रजापति कुम्हार समाज नो पट्टी (मारवाड़) के सामाजिक सुधार सम्मेलन की विशाल मीटिंग आयोजित की गई। श्री श्रीयादें मंदिर सोजत रोड अध्यक्ष हेमाराम प्रजापत सवराड ने बताया की प्रजापति समाज नवपट्टी की मीटिंग में राजनीतिक चर्चा की गई सभी समाज बंधुओ ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि आगामी विधानसभा चुनाव में प्रजापति कुम्हार समाज को राजस्थान मे 10 (दस ) विधानसभा से टिकट दिए जाए, इस हेतु राजनीतिक पार्टियों को प्रस्ताव पारित कर भीजवाया गया तथा कुम्हार प्रजापति बाहुल्य क्षेत्र जैतारण, सुमेरपुर, जोधपुर, सिरोही, किशनगढ़, नावा, पचपदरा से प्रजापति को टिकट देने की मांग की गई। राजनीतिक पार्टी द्वारा समाज को उचित प्रतिनिधित्व करने दिए जाने पर समाज की तरफ से आगामी रणनीति तय की जाएगी तथा टिकट नहीं तो वोट नहीं का प्रस्ताव पारित किया गया। इस अवसर पर समाज के में सामाजिक सुधार हेतु विचार विमर्श कर निर्णय लिया गया , तथा राजनैतिक चेतना पर पर जोर दिया गया मीटिंग में नौपट्टी (मारवाड़) की मीटिंग में मौत मृतक में अमल व तिजारा बंद करना, दहेज व्यवस्था को बंद करना, आटा साठा की व्यवस्था की बन्द करना, गरीब बच्चो की शिक्षा के लिए अलग से फंड की व्यवस्था करना, मृत्यु भोजन का कम खर्चे में आयोजन करना, शादी में प्रेडिंग व हल्दी रस्म को बंद करना, जैसे सुझावों पर चर्चा की गई साथ ही प्रजापति समाज सोजत पट्टी अध्यक्ष माणकलाल मनुरिया धुंधला ने बताया कि मीटिंग में नौपट्टी मारवाड़ के सोजत पट्टी, आऊवा, पाली, काकेलाव,चौपड़ा,जोधपुर, चौराई,बिलाड़ा,जैतारण पट्टी, रायपुर पट्टा के साथ बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद, अहमदाबाद, सूरत,गुजरात, पुणे, मुंबई सहित प्रवासी मंदिरों के अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष व कार्यकारिणी के साथ नव पट्टी मारवाड़ से संबंधित श्रीयादे सेवा संस्थाओं के पदाधिकारी सहित प्रजापति कुम्हार समाज उपस्थित थे। उपस्थित रूपाराम, डूंगाराम, ढगलाराम, जीवाराम, बिलाड़ा हापुराम, रायपुर बगदाराम, भवरलाल पाली, चौराई किरताराम, चौपड़ा शिवराम, सुरेश नगरिया मुसालिया, मोहनलाल खारिया सोडा, आउवा सुखाराम, जोधपुर नवरतन जलवानिया, जैतारण सोहनलाल, काकेलाव गणपत, अशोक मामावास, महेंद्र कुमार, हस्तीमल, जसराज, कालूराम आदि समाज बंधू उपस्थित थे।