संतो के सान्निध्य में जयकारों के साथ हुई प्रतिष्ठा

हिन्द सागर , सुरेश कुमावत ,बेगलुरू: कुमावत समाज ट्रस्ट मयलसन्द्रा बेंगलुरू दक्षिण की ओर से नवनिर्मित राधाकृष्णा एंव आशापुरा माता मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव हर्षोल्लास से संपन्न हुआ। इच्छाधारी बालाजी मंदिर मोहराकलां के संत सुरेंद्र दास और निमाज रामद्वारा के संत सोहन राम पुखराज महाराज, सिरोही के संत गोविंद बल्लभ के सान्निध्य में कार्यक्रम आयोजन हुए ।शुभ मुहूर्त में पडित के .चन्द्रशेखर शर्मा के नेतृत्व में पंडितों ने विभिन्न मंत्रोच्चारों से स्थापित देवी देवताओं का पूजन किया। उसके बाद वैदिक मंत्रोच्चारों एवं विधि-विधान पूर्वक देवी देवताओं की मुर्तियों को स्थापित कर प्रतिष्ठा की गई।मंदिर में राधे कष्णा आशापुरा माता ,विनायक सहित अन्य देवी देवताओं की प्रतिमाओं को स्थापित किया गया।इस दौरान श्रद्धालुओं ने जयकारों से पूरे परिसर को गुंजायमान कर दिया। महोत्सव में रात्रि जागरण में राजस्थान से आए गायक कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओ को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस महोत्सव में विशाल कलश यात्रा निकाली गई कलश यात्रा विभिन्न मार्गो से होते हुए मंदिर परिसर पहुँची। सिर पर कलश धारण किए महिलाएं वरघोड़े में शामिल हुई ।इस सामोरह में मुख्य अतिथि विधायक कृष्णप्पा राजस्थान के पूर्व मंत्री सुरेंद्र गोयल ,सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत, सोजत विधायक शोभा चौहान माटी शिल्पकला बोर्ड के अध्यक्ष डूंगारराम गेदर ,कांग्रेस नेता राजेश कुमावत, भाजपा नेता नारायणलाल, महेंद्र कुमावत मौजूद रहे। संस्था के अध्यक्ष गोवर्धनलाल दुबलदिया ,सचिव कानाराम दुबलदिया उपाध्यक्ष भंवरलाल भदाणिया, सह उपाध्यक्ष ओमप्रकाश गुणवाण ,कोषाध्यक्ष मदनलाल भदाणिया सह-सचिव गौतमचंद नोदीवाल ,सह-कोषाध्यक्ष नारायणलाल गुगवाण,सलाहकार मंत्री घेवरचंद चांदोरा ,नवयुवक मंडल अध्यक्ष माणकलाल बाकरेचा प्रचार मंत्री राजेश पिलेदिया,धर्माराम लाडवा सहित समाज के गणमान्य मौजूद रहे।