जन सहयोग संगठन ने मनाया दुर्गा पूजा महोत्सव
पूरे नौ दिन लगी भारी भक्तों की भीड़
लाखों श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर, बल, बुद्धि विद्या हेतु शीश झुकाया
हिन्द सागर/सोमनाथ चौरसिया, बेंगलुरू: जन सहयोग संगठन के अध्यक्ष बीर बहादुर सिंह ने बताया कि बैंगलोर में इस भव्य दुर्गा पूजा समारोह का पाँचवाँ वर्ष था, जिसमें कलश स्थापन से लेकर विसर्जन तक की रूप रेखा पर प्रकाश डालते हुए, दूर दराज से आए हुए भक्त मंडली, संस्था के पदाधिकारीगण, सहयोगियों, गायक कलाकारों, म्यूज़िशियन, साउंड सिस्टम, टेंट, लाइट वालों एवं सबके चहेते महादेवपुरा विधान सभा क्षेत्र के विधायक अरविंद लिंबावली का धन्यवाद दिया। साथ ही जन सहयोग संगठन के द्वारा किए गए धार्मिक और सामाजिक कार्यों का उल्लेख करते हुए, चैत्र राम नवमी का रथ यात्रा, छठ पूजा, विश्वकर्मा पूजा, दुर्गा पूजा एवं अन्य सामाजिक कार्यों चाहे, कोरोना काल के समय, असहाय लोगों तक भोजन पैकेट पहुँचाना, मास्क वितरित करना, लोगों को उनके निवास स्थान पहुँचाना, हॉस्पिटल में लोगों को बेड दिलवाने जैसे अनेक कार्य के बारे में बताया। जो बैंगलोर के धरती पर इतना बड़ा कार्य करना, आपने आप में एक मिशाल है।साथ ही अपने भाषण में हिंद सागर मीडिया के ब्यूरोचीफ़ सोमनाथ चौरसिया को भी धन्यवाद दिया, जिनके किए गए कार्यों को पल-पल का अपडेट वेब न्यूज़ के माध्यम से लोगों तक पहुँचाया जा रहा था।एक बार पुनः जन सहयोग संगठन के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों के साथ पूरे भक्त मण्डली, मातृशक्तियों यजमान एवं पण्डित जी को भी को धन्यवाद दिया, जिनके अथक प्रयास एवं निष्ठा से सब कुछ सम्भव हो पाया है।