दादी बन रही माॅ, महिला ने जिस बच्चे को जन्म दिया, अब बन रही उसी के बच्चे की मां,

सरोगेसी का कॉन्सेप्ट अब नया नहीं रहा, भारत में भी कई कपल सरोगेसी के जरिए पैरेंट्स बनने का सुख ले रहे हैं.

हिन्द सागर, एजेंसी संवाददाता: सरोगेसी के केस में तीसरी महिला जो बच्चे को कोख में रखने की जिम्मेदारी निभाती है, एक अंजान महिला होती है. लेकिन क्या हो जब एक 56 साल की दादी ही अपने बेटे- बहू के बच्चे के लिए सरोगेट मदर का किरदार निभाए. ये मामला आपको थोड़ा हैरतअंगेज लग सकता है लेकिन ये किसी फिल्म की कहानी नहीं है. अमेरिका की रहने वाली नैंसी हॉक अपने बेटे- बहू के लिए सरोगेट मदर बनने जा रही हैं.

चार पोते- पोतियों के बाद पांचवा बच्चा होगा स्पेशल
दरअसल अमेरिकी महिला नैंसी हॉक अपने परिवार को आगे बढ़ाना चाहती है. जब उनकी बहू को प्रेग्नेंसी में कुछ कॉम्प्लिकेशंस आए तो नैंसी हॉक ने ये जिम्मेदारी अपने सर ले ली. वह बताती हैं कि शुरुआत में उनका ये फैसला उनकी फैमिली को भी चौंका गया था लेकिन डॉक्टर्स ने इसकी हामी भरी तो सबकी रजामंदी मिल गई. 56 साल की नैंसी हॉक नवंबर में अपने बेटे के बच्चे को जन्म देंगी इसके लिए उनके परिवार ने पूरी तैयारी भी कर ली है।

खुद के हैं 5 बच्चे
नैंसी हॉक ने अपने 5 बच्चों को जन्म दिया वह आज भी फिट है. डॉक्टर्स की मानें तो उनका शरीर बच्चे की डिलीवरी के लिए ठीक है. यही वहज है कि नैंसी हॉक अपने 32 साल के बेटे जेफ 30 साल की बहू कैम्ब्रिया के बच्चे को जन्म देने के लिए बेहद खुश भी हैं. बता दें नैंसी हॉक के बेटे- बहू के 4 बच्चे पहले से मौजूद हैं. बहू कैम्ब्रिया इससे पहले 2-2 जुड़वा बच्चों को जन्म दे चुकी हैं. वहीं वह अब अपने पांचवा बच्चे का स्वागत स्पेशल तरीके से करने जा रही हैं।