एक शाम गौ माता के नाम विशाल भजन संध्या गौ माता के चारा पानी के निमित

हिन्द सागर,बेंगलुरू:विष्णु समाज गौ भक्त मंडल बेंगलुरू द्वारा एक शाम गौ माता के नाम भजन संध्या का आयोजन तारीक 08.06.2022 बुधवार शाम 8.15 से प्रभु इच्छा तक दौड़नकुंदी महावीर गौशाला महादेवपुरा मे रखा गया है। भजन कलाकार गौ ऋषि संत प्रकाश दास महाराज गौ माता के चारे पानी के निमित रखा गया है सभी धर्म प्रेमी बन्धु तन,मन,धन से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारे सहयोग प्रदान करे। मुख्य अतिथि गौभक्त गौ रक्षक पुखराज महाराज,समाज सेवी गौभक्त महेंद्र मुणोत,माली सेनी समाज अध्यक्ष सज्जनराज सांखला,राकेश.एम.देसरला,दिनेश कुमार विश्नोई उपस्थिति रहेंगे।कार्यकर्ता पियुष मेहराणीया,रमेश माली,श्रवण कुमार सांचोरा,तेजाराम कवाडीया,बक्साराम,उदयशर्मा भीलवाड़ा,विष्णु भीलवाड़ा, श्याम लाल आदि उपस्थित रहेंगे।