आस्था की डुबकी लगाने जा रही महिला को ट्रैक्टर ने रौंदा

बनकटी/बस्ती। मौनी अमावस्या पर सरयू स्नान करने जा रही महिला के ट्रैक्टर की चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गयी ।चौकी प्रभारी कुदरहा ने एम्बुलेंस की मदद से घायल महिला को अस्पताल भेजवाया।ऐतिहासिक नौरहनी घाट पर हज़ारों की भीड़ जुटने के बाद भी आपातकालीन सेवा नही।

लालगंज थाना क्षेत्र के चित्राखोर निवासी सुशीला 45 पत्नी गिरजेश सुदामा के साथ मोटरसाइकिल से सरयू नदी के नौरहनी घाट पर स्नान करने जा रही थी। बालू में मोटरसाइकिल अनियंत्रित होने से सुशीला गिर पड़ी और पीछे से ट्रैक्टर ट्राली ने सुशीला को अपने चपेट में ले लिया। जिससे सुशीला का हाथ फ्रैक्चर हो गया। चौकी इंचार्ज कुदरहा दिनेश चंद्र मिश्रा ने घायल महिला को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल भेजवाया।मौनी अमावस्या के मौके पर ऐतिहासिक घाट नौरहनी पर हर साल हजारों की भीड़ जुटती है लेकिन आपातकालीन सेवा कही नज़र नही आता।लगता है किसी बड़ी घटना के बाद जिम्मेदार जागेंगे। चौकी प्रभारी कुदरहा दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि इस संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली है ट्रैक्टर चालक की तलाश जारी है।