गैराज की अवैध पार्किंगों से हो रहा है ट्रैफिक जाम

स्थानीय रहिवासियों को हो रही है परेशानी

सड़क के दोनों तरफ अवैध रूप से पार्क है गाड़ियां

हिन्द सागर, मीरा-भाईंदर।

मीरा-भाईंदर में ट्रैफिक की समस्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। जनप्रतिनिधि भी इस पर चिंता जता रहे है लेकिन अपेक्षित नतीजे नही मिल रहे है। शहर के गैराज वालों की अवैध पार्किंग से ही ट्रैफिक की समस्या बढ़ रही है और आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

भाईंदर पूर्व के लोधा बैक रोड ( रेलवे लाइन से सटकर) पर गैराज वालों से गाड़ियों की अवैध पार्किंग कर आधी रोड पर कब्जा जमा रखा है। रोड के एक तरफ की चौड़ाई 30 फीट के आसपास है और 12-15 फीट पर गैराज वाले गाड़ियों को पार्क कर रखते है। गौरतलब है कि मेट्रो का काम शुरू होने के कारण रोड की चौड़ाई पहले से ही घट गयी है।

स्थानीय रहिवासी गुलाम नबी फारूकी बताते है सबसे ज्यादा तकलीफ गाड़ियों की टर्निंग के समय होती है। वे बताते है कि गैराज वाले 24 घन्टे गाड़ियों को पार्क रखते है। कुछ इसी तरह की परिस्थिति रामदेव पार्क, क़वीन्स पार्क, नवघर रोड, बीपी रोड , भाईंदर पश्चिम में ही होता है।

 

● शाम के समय में हो जाता है ट्रैफिक

लॉक-डाउन में ढील के साथ गाड़ियों की आवाजाही बढ़ चुकी है। शाम होते-होते इस परिसर में गाड़ियों की आवाजाही बढ़ जाती है। महेंद्र बताते है कि अवैध रूप से खड़ी इन गाड़ियों के कारण आने-जाने वालों को काफी परेशानी होती है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से इस समस्या पर ध्यान देने का आग्रह किया है।

● ट्रैफिक विभाग लगातर कार्रवाई कर रहा है

गौरतलब है शहर में ट्रैफिक की बढ़ती समस्या के मदद्देनजर ट्रैफिक प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। इस संदर्भ में मनपा प्रशासन और ट्रैफिक प्रशासन लगातार बैठक और चर्चा कर रहा है। ट्रैफिक विभाग के पुलिस निरीक्षक रमेश भामे कहते है कि विभाग अवैध पार्किंग पर लगातार कार्रवाई कर रहा है।