हिन्द सागर बस्ती। कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती को शादी का झांस देना एक सिपाही को भारी पड़ गया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी के आदेश पर रोडवेज चौकी के सिपाही पर यह कार्रवाई की गई है। पीड़िता ने महिला थाने में तहरीर देकर बताया कि उसके पति से उसकी नहीं पटती थी, इसलिए वह कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में किराए के मकान मेें रहने लगी। उसने बताया कि डेढ़ साल पहले वह लखनऊ गई थी। वहां से वापस लौटने के दौरान वह घर जाने के लिए साधन तलाश रही थी। तभी रोडवेज चौकी पर तैनात एक सिपाही लालू कुमार विन्द ने उससे पूछताछ शुरू कर दी। युवती ने मदद की उम्मीद में सिपाही को अपने पति से विवाद की व्यथा सुनाई। इसके बाद सिपाही ने युवती से उसका मोबाइल नंबर मांगा और कहा कि उसकी सारी समस्या हल कर देगा। युवती का आरोप है कि इसके बाद सिपाही बार-बार उसे कॉल करने लगा और कहा कि शहर में आकर रहो, पति से दूर रहने पर सारा मामला सुलट जाएगा। शहर में आकर रहने पर सिपाही ने उससे शादी की इच्छा जताई। जिसके बाद उसने सिपाही से कहा कि पहले पति से तलाक हुए बिना शादी नहीं कर सकती है। जिसके बाद सिपाही शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा।
युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि जब वह सिपाही पर शादी का दबाव बनाने लगी तो उसने जान से मारने की धमकी दी। बताया कि वह पुलिस में शिकायत करने जा रही थी तो सिपाही ने उसे रोक लिया और कहा कि उसी से शादी करेगा।
पीड़िता के मुताबिक सिपाही उसे ट्रेन से अपने घर ले जा रहा था। लेकिन ट्रेन के बस्ती पहुंचने पर वापस लौटा लाया। गोंडा रेलवे स्टेशन पहुंचने पर वापस लौटने का कारण पूछा तो गला दबाकर उसे मारने का प्रयास किया। महिला थानाध्यक्ष पूनम यादव ने बताया कि एसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।