एन्टी रोमियो टीम ने 30 ब्यक्तियों की जांच कर 10 मनचलो से भरवाया माफीनामा

हिन्द सागर न्यूज बस्ती : पुलिस अधीक्षक बस्ती के निर्देशन में रविवार को जनपद बस्ती के प्रभारी एंटी रोमियो निधी यादव मय टीम द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्र भदेश्वर नाथ, अमहट घाट ,कंपनी बाग, सोनू पार , गांधीनगर, रोडवेज ,रौता चौराहा पर चेकिंग किया गया चेकिंग के दौरान करीब 30 व्यक्तियों को चेक किया गया, जिसमें से 10 से माफीनामा भी भरवाया गया।
कोविड-19 के दृष्टिगत मास्क का प्रयोग करने व यातायात नियमो के सम्बन्ध जानकारी दी गई तथा मिशन शक्ति अभियान के तहत भ्रमण के दौरान बाजार में आने जाने वाली महिलाओं एवं बालिकाओं को एकत्रित कर 1090, 112, 1098, 181,1076 हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई ।