हिन्द सागर दिल्ली। समय सारणी लागू होते ही नियमित ट्रेनों का संचालन प्रारंभ होगा, जिसमें काफी कुछ बदला-बदला सा नजारा होगा। कई यात्री ट्रेनों का जहां स्टॉपेज कम होने की जानकारी है, वही काफी पैसेंजर, मेमू, डेमू ट्रेनों को मेल एक्सप्रेस में बनाकर चलेंगी,जिससे यात्री को पैसेंजर की जगह एक्सप्रेस मेल का किराया देना होगा।
जानकारी अनुसार, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की चार ट्रेनें प्रभावित होगी।
जिसमें बिलासपुर-कटनी रेल सेक्शन की गाड़ी 58701 शहडोल- अंबिकापुर एवं 58702 अंबिकापुर- शहडोल पैसेंजर अब एक्सप्रेस बनकर पटरियों पर पर दौड़ेगी। इस ट्रेन में शहडोल से अनूपपुर,कोतमा का किराया 10 रुपये लगता था अब बढ़कर 30 रुपये हो जाएगा। जबकि स्टॉपेज यथावत रहने की जानकारी है।
ट्रेन नंबर 58219 बिलासपुर-चिरमिरी एवं 58220 चिरमिरी- बिलासपुर पैसेंजर भी अब एक्सप्रेस बनकर नए समय सारणी से चलेगी। पूरे भारत में काफी संख्या में पैसेंजर,मेमू ,डेमू ट्रेनों को एक्सप्रेस बनाया गया है।
ज्ञातव्य हो कि यह ट्रेन में छात्र छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण ट्रेन थी जिसमें सुबह छात्र-छात्राएं मेमू ट्रेन से जा कर और इस शहडोल-अंबिकापुर ट्रेन से वापस आते थे उनके लिए अब यह ट्रेन महंगी साबित होगी।