प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली से प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का वीडियों कान्फ्रेन्सिंग के द्वारा किया शुभारंभ

आगरा, वाराणसी तथा लखनऊ के लाभार्थियों से वीडियों कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से किया सीधा संबाद

स्वीकृत ऋण आवेदन पत्रों में से 6.50 लाख उ0 प्र0 के है, जिसमें से 3.75 लाख का ऋण स्वीकृत हो गया है, जो कि एक रिकार्ड है

पूरे देश के 25 लाख आवेदन पत्रो मे 12लाख हुये स्वीकृत

शिवसागर पान्डेय, सम्पादक की रिपोर्ट

हिन्द सागर न्यूज उ०प्र० इस कार्यक्रम का पूरे देश मे हुये सीधा प्रसारण मे हुआ प्रधानमंत्री ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का सपना पूरा करने के लिए हम सभी प्रतिबद्ध है। पटरी व्यवसायी आगे बढेंगे तो उत्तर प्रदेश की अर्थ व्यवस्था मजबूत होंगी। इसके लिए उन्होने दिन-रात मेहनत करके योजना को सफल बनाने के लिए बैंक कर्मियों को बधाई दिया। उन्होने बताया कि इस योजना में उ0 प्र0 में मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उल्लेखनीय कार्य किया है। उन्होने बताया कि पूरे भारत में 25 लाख स्ट्रीट वेण्डर्स ने इस योजना में आनलाइन आवेदन किया। इसमें से 12 लाख का ऋण स्वीकृत किया गया है। स्वीकृत ऋण आवेदन पत्रों में से 6.50 लाख उ0 प्र0 के है, जिसमें से 3.75 लाख का ऋण स्वीकृत हो गया है, जो कि एक रिकार्ड है।
उन्होने कहा कि कोरोना वायरस के मामलों में कमी आ रही है लेकिन हम लोगों को अभी भी पूरी सतर्कता बरतते हुए कार्य करना है। उन्होने आने वाले त्यौहारों के लिए सभी को शुभकामनाए व्यक्त किया तथा दो गज की दूरी-मास्क है जरूरी का पालन करते हुए कार्य करने की हिदायत भी दिया।
लखनऊ में प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया तथा बताया कि इस योजना में प्रदेश में 07 लाख से अधिक स्ट्रीट वेण्डर्स ने आवेदन किया है। उन्होने आश्वस्त किया कि उनके मार्ग निर्देशन में प्रदेश सभी योजनाओं को भली प्रकार से क्रियान्वयन करेंगा। इस अवसर पर लखनऊ में नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन मंत्री आशुतोष टंडन तथा विभाग के राज्य मंत्री महेश गुप्ता, मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी, अपर मुख्य सचिव सूचना एवं उद्योग नवनीत सहगल उपस्थित रहें।