आंगनबाड़ी कर्मियो की समस्याए सुनने वाला कोई नहीं, अधिकारी बने बहरे

हिन्द सागर न्यूज (अयोध्या प्रसाद चौधरी) सन्तकबीरनगर : करोना काल मे आम जनों की बढ चढ कर सेवा करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां एवं सहायिकाजहाँ पूर्व की समस्याओं से पहले से ही त्रस्त हैं वही  विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उनकी समस्याओ मे और भी बढोत्तरी करते जा रहे हैं। इस करोना काल मे वे लोग जहां आन्दोलन से बचना चाहती हैं वहीं उन्हें आन्दोलन के लिये बाध्य किया जा रहा है।       

बाल विकास परियोजना हैसर बाजार  की आंगनबाड़ी कर्मियों ने महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ शाखा सन्त कबीर नगर के बैनर तले अपनी समस्याओं को लेकर बैठक करके समस्याओं का समाधान नहीं होने पर धरना प्रदर्शन करने का फैसला किया है।     

बैठक के मुख्य अतिथि के रूप मे संघ के जिला संरक्षक अयोध्या प्रसाद ने सम्बोधित करते हुये कहा कि माह फरवरी 20 का मानदेय नहीं मिला, मोबाइल रिचार्ज की धनराशि नहीं मिली अपने पास से इन्टरनेट पैक डलवाना पडता है। कुछ आंगनबाड़ी केन्द्रों का फलैक्सी फण्ड की धनराशि खाते मे नहीं भेजी गई, कुछ केन्द्रों की धनराशि दूसरो के खातो मे भेजा गया,कई परियोजनाओ में वर्दी,अन्नप्राशन,गोदभराई का धनराशि नही भेजा गया  परियोजनाओं के लिपिक, सुपरवाइजर, सीडीपीओ कोई भी कुछ सुनने को तैयार नहीं है। त्रस्त आंगनबाड़ी कर्मियों के समक्ष आन्दोलन  के अतिरिक्त अन्य कोई भी मार्ग शेष नहीं बचा है।

हैसर परियोजना के बैठक की अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष विमला चौधरी ने किया वहीं अन्य सम्बोधित करने वालों में  लक्ष्मीना,सरिता चौधरी,शशिकला,स्नेहलता,सुन्दरी,गीता,कान्ती,ललीता,दुर्गावती,सन्तरा,पूनम,रिंकू,सीमा सिंह, प्रेमलता,पुष्पा,तीजा,संगीता,शान्ती,आदि रही