हिन्द सागर (धन्नाराम चौधरी) बेंगलुरु, जालाहल्ली थानांतर्गत एमईएस रिंग रोड़, गोकुला एक्सटेंशन, बेंगलुरु पर स्थित विनोद बैंकर्स एण्ड ज्वेलर्स दुकान में आभूषण खरीदने के बहाने पहुँचे दो लुटेरों ने सुबह 9 बजकर 25 मिनट से 9 बजकर 45 मिनट के दौरान दुकान में कार्यरत कर्मचारी को पिस्तौल दिखाकर, उसका हाथ-पाँव रस्सी से बांधकर व मुह पर टेप चिपका कर दुकान से करीब साढ़े तीन किलोग्राम सोने के आभूषण लूट कर फरार हो गए।
दुकान कर्मचारी के मुताबिक पहले लुटेरों ने सोने की चेन दिखाने की बात की उसके बाद चेन नहीं बल्कि अंगूठी दिखाने की बात की, जब कर्मचारी अंगूठी लाने के लिए अन्दर गया लुटेरे भी कर्मचारी के पीछे-पीछे अन्दर प्रवेश कर गए और कर्मचारी को पिस्तौल दिखाकर डराया, धमकाया गया। उसके बाद कर्मचारी के हाथ-पाँव रस्सी से बांधकर, मुँह पर टेप चिपका दी। उसके बाद दोनों लुटेरों ने दुकान में रखे आभूषण लेकर मौके से फरार हो गए।
जालाहल्ली पुलिस ने दुकान मालिक राहुल जैन की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर दुकान, व आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की।